पार्सल हेरा-फेरी को लेकर सोनौली पोस्ट आफिस में परेशान ग्राहकों ने किया हंगामा
पार्सल डिलेवरी के लिए बड़े बाबू पर पैसे मांगने का आरोप
सोनौली महराजगंज।
सोनौली पोस्ट आफिस कर्मचारियों एवं बड़े बाबू के कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार की दोपहर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। किसी का डिलेवरी किसी और को दे दिया गया तो किसी का पार्सल रख कर उसे चार दिनों से दौड़ाया जा रहा है। किसी से पैसे की मांग की जा रही है। लोगों ने अपनी पीड़ा ड्यूटी पोस्ट मास्टर को बतानी चाही, तो हैरान करने वाली बात यह रही कि, सोनौली में पोस्ट मास्टर की तैनाती ही नही है।
"पान खाए सईया हमार, किए है ओठ लाल लाल" वाली पटकथा को चरितार्थ करते हुवे सोनौली पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू की मनमानी के कारण आक्रोशित लोगों ने अपनी समस्या पुलिस के पास ले जानी चाही। क्योकि सोनौली के कर्मचारियों की शिकायत के लिए गोरखपुर पहुच पाना सभी के लिए सम्भव नही है। एक तरफ कोविड से सुरक्षा को लेकर शासन और प्रशासन मुस्तैद है तो वही, पान के गर्मी से उतपन्न माथे के बेहद कीमती पसीने से भारतीय मुद्रा के बंडलों को गिनते कैमरे में कैद हुवे बड़े बाबू।
शनिवार की दोपहर विनय कुमार निवासी नौतनवा अपना पार्सल लेने के लिए सोनौली पोस्ट आफिस पर पहुचे और बड़े बाबू से पार्सल देने को कहा तो बड़े बाबू ने बड़े ही बेरुखी से जवाब दिया कि, पार्सल अभी नही आया है। जबकि ट्रैकिंग में पार्सल बुधवार को डिलेवरी हुई है। सवाल जवाब के बाद में कहा कि, पार्सल आ गया है। पार्सल देने के नाम पर बड़े बाबू ने पाचस रुपए की मांग कर रहा था। एक अन्य पार्सल लेने पहुचे सोनू निवासी सोनौली ने बताया कि पार्सल के लिए आज चार दिन से पोस्ट आफिस का चक्कर लगा रहा हूं। जबकि पार्सल आये हुए पाँच दिन हो गए। लोगो ने बताया कि, बड़े बाबू मुख में गुटखा पान दबा कर अपनी जुबा बंद कर कुछ बोलते नही है सिर्फ सर हिला कर हा ना में जवाब देते है।
मनोनीत सभासद राजकुमार गुप्ता निवासी सोनौली ने बताया कि, दो माह से डाक का चक्कर काट रहा हूं, मगर यहां कोई कुछ सुनने वाला नही है, वही उन्होंने बताया उनका एक पार्सल किसी और को दे दिया गया है, जबकि मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब मेरे मोबाइल में डिलेवर का मैसेज आया, वही बड़े बाबू का कहना है कि राजकुमार गुप्ता के नाम का पार्सल उनको डिलेवर कर दिया, जिसके बाद डाक खाना में एक पल के लिए शोर शराबा बढ़ गया।
Post a Comment