गांव नगर पालिका अध्यक्ष के घर मिला कुकर बम: ग्रामीणों में दहशत, मौके पर पहुची नेपाली सेना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गांव नगर पालिका अध्यक्ष के घर मिला कुकर बम: ग्रामीणों में दहशत, मौके पर पहुची नेपाली सेना



संवाददाता: रामगोपाल गोयनका
रूपनदेही नेपाल

रूपनदेही जिले के सियारी ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष थानेश्वर घिमिरे के आवास में प्रेशर कुकर बम मिला है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत है। मौके पर पहुची नेपाली सेना बम को निष्क्रिय करने में जुट गई है।

शनिवार की सुबह करीब दस बजे नेपाली कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्ष थानेश्वर धिमीरे कुछ काम से धर से बाहर निकले और देखा कि मकान के पीछे दीवार की तरफ कुकर बम रखा गया है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही के प्रवक्ता व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) श्यामू आर्यल ने बताया कि सियारी-4 दयानगर छपिया में जहां नगरपालिका अध्यक्ष घिमिरे का आवास है, घर की पिछली दीवार के बाहर प्रेशर कुकर मिला है। नेपाली सेना की बम निरोधक टीम ने बम को निष्क्रिय करने की तैयारी कर ली है। बम किसने और क्यों लगाया इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.