Sonauli city: कन्हैयालाल गुप्ता के धमाकेदार उपस्थिति से सोनौली निकाय चुनाव में सरगर्मी हुई तेज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: कन्हैयालाल गुप्ता के धमाकेदार उपस्थिति से सोनौली निकाय चुनाव में सरगर्मी हुई तेज


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में चेयरमैन प्रत्याशी के तौर पर अपना झंडा लहराने के लिए निकल चुके चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता (kanhaiyalal gupta) ने निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस लिया, इसी क्रम में आज ताबड़तोड़ वार्डो की भ्रमण पर निकले।

जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे नगर के जनता में कन्हैयालाल गुप्ता की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में नगर के शास्त्री नगर वार्ड एवं कुनसेरवा टोला में घर घर सम्पर्क किया, वही शास्त्री नगर में अपने पुराने मित्रों एवं समर्थकों के साथ निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया, वही पुराने सहयोगियों में सुमार रेखा यादव से मिल कर उनका कुशलक्षेम जाना, इसी क्रम में उक्त वार्ड के पूर्व सभासद प्रेम यादव से शिष्टाचार मुलाकात किया गया।

सोनौली नगर भ्रमण के मामले में नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता हजार बाधाओ को परे करते हुवे, अब तक सभी चेयरमैन प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे है। कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि, मेरे कर्मो पर नगर की जनता का प्यार और आशिर्वाद प्राप्त हो रहा है।

इस मौके पर सत्येन्द्र नाथ सिंह, नरेन्द्र तिवारी, सोनू साहू, अंकित साहू, रामप्रीत गुप्ता, श्रीकिशुन गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.