महापुरुषों की जन्म जयंती समारोह चलो गांवो की अभियान कार्यक्रम आयोजित किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
रेवदर:- महापुरुषों की जन्म जयंती समारोह चलो गांवो की अभियान के तहत आज रेवदर तहसील स्तरीय कार्यक्रम रामदेव मंदिर निम्बज तहसील रेवदर में उद्घाटक मान्यवर अनाराम वरिष्ठ अध्यापक मुख्य अतिथि मान्यवर प्रेमाराम पुस्तकालय अध्यक्ष निम्बज, अति विशिष्ट अतिथि मान्यवर उप सरपंच पूनाराम मेघवाल, विशिष्ठ अतिथि मान्यवर सुरेश कुमार नोगिया प्रदेश प्रभारी bvm to Rbbms राजस्थान, मान्यवर एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा सिरोही, भारतीय युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यश राज सापेला सिरोही राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सिरोही दिनेश कुमार राणा, अध्यापक मुख्य व्यक्ता तोलाराम फाचरिया प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन राजस्थान कार्यक्रम की अध्यक्षता मान्यवर शंकरलाल बुनकर प्रधानाध्यापक बामसेफ जोधपुर संभाग प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रमेश कुमार सोलंकी बामसेफ जिला महासचिव सिरोही, भीखाराम अध्यापक ,ग्रामीण व पंच पटेल वृद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजक व्यवस्था की जिम्मेदारी खीमाराम जी ठेकेदार ने संभाली और संगठन की तरफ से खीमाराम मेघवाल को ग्राम पंचायत प्रभारी निम्बज की जिमेदारी सर्वसहमति से अनुमोदन किया गया।
Post a Comment