मतदाता मौन, समर्थक हैरान: असमंजस में दलीय प्रत्याशी, टकटकी लगाए बैठे, लंबी दौड़ लगाने की तैयारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मतदाता मौन, समर्थक हैरान: असमंजस में दलीय प्रत्याशी, टकटकी लगाए बैठे, लंबी दौड़ लगाने की तैयारी


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली (महराजगंज)

नौतनवाॅ से लगायत सोनौली के नगर-निकाय चुनाव में दिग्गज सियासी खेमों व सत्तारूढ दल के अब-तक प्रबल दावेदार माने जा रहे प्रत्याशियों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में बसपा समर्थित एक नया चेहरा नगर पालिका नौतनवा की सियासी सरजमीं पर चर्चे का सबब बन गया है, कल तक सत्तारूढ दल भाजपा से खुद की उम्मीदवारी जता रहे इस प्रत्याशी ने पाला क्या बदला चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हालांकि बसपा से जुड़े सियासी सिपह-सलारों ने अभी तक इस तथ्य की औपचारिक कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसे में मतदाता चौकन्ना व चुप्पी साधे हुए है, तो वहीं दूसरी तरफ समर्थक हैरान, परेशान व हलकान है। कुछ ऐसा ही हाल सोनौली नगर-निकाय का भी है, जहां चुनावी उड़नखटोले पर सवार पैराशूट प्रत्याशियों का भौकाल भी काबिले गौर है। भाजपा से अपना दावा मजबूत बता रहे प्रत्याशियों की यहाँ एक लंबी फेहरिस्त है, जबकि सपा पार्टी के तथाकथित संभावित उम्मीदवारों की संख्या यहाँ सीमित है।

बहरहाल चुनावी बिगुल बजते ही संभावित उम्मीदवारों में शक्ति प्रदर्शन की होड़ सी मच गई है। हालांकि धनबल व बाहुबल से लैस पैराशूट प्रत्याशियों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।
फिलहाल भाड़े के समर्थकों की जहा चाँदी है, तो वहीं दूसरी तरफ दलीय टिकटों की घोषणा नहीं होने से दलगत कार्यकर्ता असमंजस में हैं जिनमे उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.