नव गठन को लेकर तैयारियां पूरी, 2 अप्रैल को व्यापारियों की अहम बैठक, नगर अध्यक्ष सहित नगर इकाई का होगा गठन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने मीडिया को बताया कि, 31 मार्च 2023 को नौतनवा नगर इकाई का कार्यकाल समाप्त हो गया, ऐसे में कमेटी को भंग करते हुवे 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को नव गठन किया जाना है, जिसमे सभी उपस्थित व्यापारियों के सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।
सीताराम अग्रहरी ने बताया कि, व्यापारिक संगठन के मजबूती एवं नव गठन को लेकर नौतनवा नगर के सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों की उपस्थिति में नौतनवा स्थित जायसवाल अतिथि भवन में 11 बजे से नव निर्वाचित टीम पर विचार एवं चयन प्रक्रिया के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
सीताराम अग्रहरी ने बताया कि, जो भी व्यापारी नगर अध्यक्ष सहित नगर के तमाम पदों के लिए अपनी दावेदारी करेंगे वह समय से उपस्थित होकर अपनी दावेदारी में नाम दर्ज करा लेवे।
सीताराम अग्रहरी ने नगर के समस्त व्यापारियों से आवाह्न किया है कि, समय से उपस्थित होकर अपनी दावेदारी एवं नवगठित कमेटी के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के साक्षी बने।
Post a Comment