तस्करी की 200 पीस भारतीय मुर्गी बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्करी की 200 पीस भारतीय मुर्गी बरामद


रामगोपाल गोयनका
सिद्धार्थ नगर रूपनदेही
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से नेपाल रूपनदेही जिले के भैरहवा में तस्करी कर लायी गयी 202 पीस भारतीय मुर्गी को नेपाल पुलिस ने बरामद पर पशु क्वारन्टीन कार्यालय बेलहिया को सौप दिया है। जिसे जाच के बाद दफन किया जाएगा।

शुक्रवार की रात रूपनदेही जिले की पुलिस को सूचना मिली कि सोनौली बॉर्डर से भारत से तस्करी कर मुर्गी लायी गयी है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने तिलोत्तमा नगर पालिका-10 स्थित कांची बाजार से तीन बाइक पर 202 अवैध ब्रायलर मुर्गों को जब्त किया।

पुलिस डीएसपी श्यामू आर्यल ने बताया कि बरामद मुर्गो को पशु संगरोध जांच चौकी बेलहिया और मोटरसाइकिल भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय बेलहिया को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.