जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न



संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान मे जिला स्तरीय 3 दिवसीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्ख्यालय, जालोर में आयोजित किया गया। जिसका शुक्रवार को जिला प्रमुख जालोर राजेश कुमार राणा के मुख्य अतिथि ने समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश राणा ने कहा की इस शिविर में जिन स्काउट गाइड ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने विद्यालय ने जाकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी स्काउट गाइड गतिविधि से जोड़ेगे। यदि छात्र-छात्राए स्काउट गाइड नियम और प्रतिज्ञा को अपने जीवन मे संकल्प के साथ उत्तरे तो उनके जीवन मे किसी भी प्रकार कोई समस्या नही आयेगी। उन्होंने कहा की स्काउट मुख्यालय पर हॉल निर्माण के लिए प्रस्ताव भिजे ।


सी. ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर में आयोजित गतिविधियों से अवगत कराया । और उन्होने प्रातः 9:30 बजे स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से पर्यावरण जन चेतना एवंज ल संरक्षण जन जागरुकता स्काउट गाइड द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली स्काउट गाइड मुख्यालय से रवाना होकर पंचायत समिति हरिदेव जोशी सर्कल, तिलक द्वार, बडी होती हुई बस स्टेण्ड होती हुई रैली वापिस स्काउट गाइड मुख्यालय पर विसर्जित हुई रैली में स्काउट गाइड पर्यावरण एवं जल संरक्षण के नारे लगाते हुए आम नागरिको को जागरुक किये।

इस शिविर ने बखेडूराम, सोहनलाल टेलर, कानाराम भारद्वाज, कैलाश कुमार, श्रीमती राजा विश्नोई, सुश्री रमेष्ठा, सुश्री असन सोढा, सुश्री ललिता कुमारी, कानाराम चौहान, राकेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.