MAHARAJGANJ : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों के साथ की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

MAHARAJGANJ : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों के साथ की बैठक

जिले को गोंडा-नरकटियागंज रेल लाइन से जोड़ने की होगी पहल

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।

जिले में पर्यटन व व्यावसायिक दृष्टि से असीम संभावना है। चावल, गेेहूं व अन्य सामान की मालगाड़ी से ढुलाई के लिए रेल की आवश्यकता है। जिले को गोंडा से नरकटियागंज रेललाइन से जोड़ने की पहल होगी। इससे जहां लोगों की मुश्किल कम होगी, वहीं, रेलवे को भी लाभ होगा।

ये बातें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में ट्रैफिक अधिक होने की वजह से रेलगाड़ियों के आवागमन में विलंब होता है।

बताया कि फरेंदा से घुघली के जुड़ जाने से गोंडा जहां नरकटियागंज रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। वहीं, गोरखपुर में ट्रैफिक संबंधी समस्या भी कम होगी। साथ ही सोनौली बॉर्डर पर बन रहे इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट तक रेलवे लाइन विस्तार और भैरहवा कस्टम डॉयपोर्ट तक रेलवे की मल्टी कनेकविटी होनी है।

डॉ. शिल्पी कन्नौजिया ने कहा कि जिले में औद्योगिक संभावनाओं, बौद्ध स्थानों व नेपाल से जुड़ने के संभावित लाभों को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर नीति आयोग के पास प्रस्तुत किया जाएगा। रेल प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि घुघली-फरेंदा रेललाइन के कार्य को मूर्त रूप दिया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, उप मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व जयमंगल कन्नौजिया, कस्टम अधिझक एसके पटेल नेपाल के उधोगपति गोपाल गोयनका सहित व्यापारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.