सोनौली बॉर्डर: पाँच लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर: पाँच लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक गिरफ्तार


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के मुख्य गेट पर रूटीन जाच के दौरान एक नेपाली नम्बर बाइक सवार युवक के पास एसएसबी ने पाँच लाख भारतीय मुद्रा बरामद कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रविवार की शाम एसएसबी 22वी वाहिनी के जवान भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की रूटीन जाच कर रही थी। इस दौरान एक नेपाली नम्बर के बाइक पर सवार युवक नेपाल से भारत की तरफ आता दिखा, जाच के दौरान युवक की जेब से जवानों ने पाँच लाख भारतीय मुद्रा बरामद कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कुमार अग्रहरी निवासी बेलहिया नेपाल बताया।

एसएसबी कमांडेंट एलपी उपाध्याय ने बताया कि पाँच लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.