तस्करों का सरगना चढ़ा एसएसबी के हत्थे, पुलिस कार्यवाही में जुटी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
एसएसबी 22 वी वाहिनी के कमांडेंट एलपी उपाध्याय के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए सी समवाय सोनौली की टीम ने भारत नेपाल सीमाई कस्बा सोनौली नो मेंस लैंड पीलर संख्या 517/1 पर तस्करी के समान के साथ एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई।
मिले खबर के मुताबिक एसएसबी जवान भारत नेपाल की पगडंडियों पर संघन जांच में लगे थे कि, एक तस्कर तस्करी के भारी सामानों के साथ प्रेम नगर कॉलोनी से नेपाल जाने की फिराक में था कि, सुरक्षा एजेंसियों की नजर में पड़ गया जिसे एसएसबी टीम ने मय समान तस्कर सरगना को धर दबोचा।
जानकारी देते चले कि, भारत नेपाल की सरहद पर एसएसबी की टीम लगातार तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सक्रियता से निगरानी में लगी हुई थी, इसी क्रम में आज नगर के प्रेम नगर कॉलोनी से एक तस्कर सरगना 570 फीस नेपाली क्लोज अप के साथ पकड़ा गया।
पकड़ा गया तस्कर सरगना चक बहादुर पुत्र जोखू चौरसिया, उम्र 39 वर्ष, ग्राम जुगौली थाना पोस्ट सोनौली जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जिसे एसएसबी टीम ने कस्टम को सौप अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया।
Post a Comment