दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षुओं का दल नेपाल रवाना
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज
विश्व शांति की कामना को लेकर निकले दक्षिण कोरिया के बौद्ध भिक्षुओं का दल मंगलवार की सुबह नेपाल रवाना हो गया। सोनौली सीमा से उन्हें नेपाल पुलिस अपनी अभिरक्षा में लुम्बिनी लेकर रवाना हुई।
मंगलवार की सुबह करीब सात बजे दक्षिण कोरिया के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल सोनौली आब्रजन कार्यालय पहुचा जहां ईओ सोनौली राजनाथ यादव ने उनका स्वागत किया आब्रजन कार्यालय पर सभी के पासपोर्ट बीजा की जाच के बाद स्थानीय पुलिस के साथ उन्हें नेपाली सीमा तक पहुचाया गया।
बौद्ध गुरु छंग हो सु निम ने बताया कि भारत कोरिया के संबंध के 50 वर्ष पूरे होने, कोरोना महामारी, प्राकृतिक आपदा से लोगों को राहत एवं विश्व शांति की कामना को लेकर पदयात्रा निकाली गई है। यह यात्रा सारनाथ से बोध गया, राजगीर नालंदा, वैशाली,कुशीनगर, होते हुए महराजगंज पहुंची है। यहां से लुंबिनी जाना है।
इस मौके पर नायब तहसील दार सौरभ श्रीवास्तव, कोतवाल अभिषेक सिंह,एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव चौकी प्रभारी अंकित सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment