नेपाल: सोनौली सीमा पर तस्करी रोकने के लिए दिया ज्ञापन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली/भैरहवा
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से भारत से नेपाल होने वाली तस्करी को लेकर उधोग वाणिज्य सन्ध रूपनदेही ने सीमावर्ती झेत्र नेपाल की सभी एजेंसियों को ज्ञापन सौप कर जाच में कड़ाई की मांग किया है।
सिद्धार्थ उद्योग और वाणिज्य संघ, रूपनदेही की नवनिर्वाचित कार्य समिति ने मंगलवार को अध्यझ ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ के नेतृत्व में सीमा पर हो रही तस्करी रोकने के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय, सशस्त्र पुलिस डंडा वीओपी और सशस्त्र पुलिस को नेपाल आने वाले सभी नागरिकों की कड़ाई से जांच करने के लिए ज्ञापन सौपा है।
कार्यसमिति की टीम ने कहा कि सीमा खुली होने के कारण सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। जिससे नेपाल के उधोग काफी प्रभावित हो रहे है। उधोगपतियों ने कहा कि लाखों-करोड़ों का निवेश करने वाले छोटे-बड़े कारोबारियों की समस्या सीमा से जुड़ी होने के कारण प्रभावित हो रही है। उन्होंने संबंधित एजेंसियों से अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाने का आग्रह किया।
व्यवसायियों को नेपाल से पलायन करने की स्थिति बन चुकी है। कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करना पड़ा है। घरेलू सामान के रूप में भैरहवा सीमा शुल्क के माध्यम से लाए गए अवैध आयात से स्थानीय व्यवसायी सीधे प्रभावित हुए हैं। अध्यक्ष श्रेष्ठ ने कहा कि संघ ने सभी सामानों की सीमा शुल्क से उचित निकासी कराकर आंतरिक व्यापार व्यवसाय को बढ़ावा देने में आवश्यक सहयोग की मांग की है।
संघ के महासचिव कृष्ण प्रसाद घिमिरे ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि सीमा शुल्क को नियमानुसार कर लेने, बिना सीमा शुल्क के माल के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।
सशस्त्र पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार थापा एवं सशस्त्र पुलिस निरीक्षक मनोज खड़का ने बताया कि पहले की तुलना में जांच की संख्या बढ़ाकर चोरी, तस्करी और अवैध निर्यात पर नियंत्रण किया गया है। हमने काफी कंट्रोल किया है, पहले के मुकाबले इसमें 50 फीसदी की कमी आई है। अभी हाल ही में 12 लोगों पर मुकदमा लिखकर लाखों की जमानत पर रिहा किया गया है।
Post a Comment