लाखो रुपये खर्च, बिना देखरेख के खंडहर में तब्दील हुआ भवन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लाखो रुपये खर्च, बिना देखरेख के खंडहर में तब्दील हुआ भवन




छत्तीसगढ़ जिला बस्तर 
जगदलपुर -  जिला बस्तर एक तरफ विकास के नाम पर नयी-नयी योजना शासन प्रशासन के द्वारा लाई जा रही है, और बिल्डरो और अपने परिचित टेकेदारो द्वारा विकास के नाम पर बिल्डिंगे बनवाया जा रहा है, स्कूल हाॅस्टल, और अन्य संस्थानों के नाम पर नव निर्माण भवन बनवाये जा रहें हैं मगर ऐसा लगता है की जिम्मेदार अधिकारी और अफसरों के द्वारा विकास के नाम पर बिना उपयोगी बिल्डिंगे  भी जो जनता के टैक्स के पैसे का उपयोग कर बनाया जा रहा है।


यही बात दन्तेश्वरी महीला काॅलेज  के समाने सन् 1993 -94  में बिल्डिंग सरकारी फंड से बनाया गया गया जिसमें कुछ समय दन्तेश्वरी काॅलेज के हाॅस्टल के लिए उपयोग किया और फिर सालों तक बंद रहा फिर रिपियेर कर उसे नर्ससिंग काॅलेज के लड़कीयों को रखा गया फिर कई समय से बंद पड़ा है और उसी बिल्डिंग के समाने नव निर्मित बिल्डिंग  शासकीय दन्तेश्वरी महीला हाॅस्टल के नाम से लाखो खर्च कर बनाया गया है जिससे पिछले सालों में कोविड मरिजो को रखने के लिए साल दो साल उपयोग किया गया और दोनों लाखों खर्च कर जनता के टैक्स से बनायें गये बिल्डिंग में न चौंकी दार है और न उसका कोई उपयोग है इसलिए चोरों द्वारा लाखों के गिरल, खिड़की, और दरवाज़े, पंखा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बड़ी आसानी से ले उड़े है और शासन प्रशासन सो रहे  साथ ही लाखों की बिल्डिंग को जो छती पहुंचाये वो अलग  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ समय पहले ही बाउंड्री वॉल और में गेट के रिपयेर करवाया गया है  जबकि सोचने वाली बात यह जिस काॅलेज के नाम से हाॅस्टल है वह भी आंख मूंद कर बैठा है।


ऐसा लगता है की बस्तर का विकास नहीं मगर यहां बिल्डरों और  अधिकारियों का ही विकास हो रहा है । बिल्डिंग बनने के बाद चोरों का विकास हो रहा है और शासन प्रशासन और कोई सूध लेने वाले नहीं हैं। क्या बस्तर में विकास के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है यह शासन प्रशासन और जनता को जागरूक करने हेतु सुचना है अब इस पर कार्यवाही क्या होता है और चोर पडे जायेंगे की नहीं भ्रष्ट अफसरों पर कागाज गिरेगा नहीं या शासन प्रशासन खामोशी से इस भ्रष्टाचार को दबाये अगले अंक पर आपको सूचित करेंगे 

विरेन्द्र नाथ छत्तीसगढ़ प्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.