बेरहम पिता ने अपनी 6 माह की दुधमुंही बेटी को उतारा मौत के घाट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बेरहम पिता ने अपनी 6 माह की दुधमुंही बेटी को उतारा मौत के घाट

जल्लाद बाप ने पहले जमीन पर पटका और गला घोंटकर मार दिया नन्ही ही मासूम को

रोते बिलखते परिजन


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर के निकट अमड़ा उर्फ झुलनीपुर गांव से शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने अपने ही दुधमुंही बेटी को बेरहमी से मारकर मौत के नींद सुला दिया। बेरहम पिता ने 6 माह के मासूम बेटी को पहले जमीन पर पटका फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पिता की क्रूरता की ये हैरान कर देने वाली घटना का चर्चा भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों से लेकर शहर तक बनी हुई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर ली है।

अमड़ा उर्फ झुलनीपुर गांव निवासनी सुभावती ने बताया कि हर रोज की तरह वृहस्पतिवार रात को भी परिजनों को खाना खिलाने के बाद पति नरेश और बेटा सुनील (2) वर्ष तथा मासूम बेटी सुनिता 6 मां के साथ कमरे में सोने चली गई। जहां पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे नींद खुलने पर बड़ा बेटा सुनील भी जग गया। जबकि बेटी सनिता और पति नरेश सो रहे थे। उसके बाद सो रहे पति और मासूम बेटी को कमरे में छोड़ बड़े बेटे सुनील को लेकर सास सुभावती के साथ सड़क की ओर शौच के लिए चली गई।

मृतक बच्ची

कुछ देर बाद जब घर लौटी तो देखा कि कमरे के दरवाजे में अंदर से ईंट लगाकर बंद कर दिया गया है। जिसकी जानकारी सास को दी। उसके बाद सास ने कमरे के दरवाजे में लगी ईट को धक्का देकर हटा दिया। दरवाजा खुलने के बाद कमरे में प्रवेश कर देखा तो वह अचेत हो गई। क्योंकि मासूम बेटी सुनिता बिस्तर पर मरी पड़ी थी, और बेरहम पति नरेश मृत मासूम बेटी के पास बैठा हुआ था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम आरोपी पिता नरेश को गिरफ्तार कर ली।

जबकि मृत मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। मृत मासूम सनिता के मां सुभावती के तहरीर के आधार पर आरोपी पिता नरेश के खिलाफ संबिधित धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.