सोनौली थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में हुई होली पर्व को लेकर बैठक सम्पन्न
✒️ शांति, प्रेम भाईचारे का पर्व है होली...थाना प्रभारी अभिषेक सिंह
✒️ शराब पीकर हुडदंग बाजी से बचे
✒️ जीवन मे रंगों का एक अलग ही पहचान है...चौकी इंचार्ज अंकित सिंह
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान सरहदी कस्बा सोनौली में रंगों के महापर्व पर सतर्कता एवं सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह व चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने नगर के प्रबुद्धजनों एवं व्यापारियों संग की बैठक।
जानकारी देते चले कि, भारत नेपाल के अंतिम छोर पर स्थित सरहदी कस्बा होने के साथ ही साथ भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण सोनौली में स्थानीय प्रशासन नागरिक सुरक्षा को लेकर हमेशा ही एलर्ट रहती है, इसी क्रम में होली पर्व पर विशेष रूप से एक बैठक चौकी सोनौली पर किया गया।
बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि, होली पर्व पर नगर में जुलूस नही निकाला जाएगा, वही प्रबुद्धजनों के सवालों के जवाब देते हुवे थाना प्रभारी ने कहा कि, होली रंगों का पर्व है, ऐसे में होली में खलल डालने एवं हुड़दंग बाजी से बचे, वही थाना प्रभारी ने कहा कि, भारत मे दो से तीन दिनों तक शराब बंदी रहेगी ऐसे में नेपाल जाने वाले शौकीन नेपाल ना जा कर घर पर ही होली का आनंद उठाये, ऐसा नही करने पर उन्हें अपनी होली नेपाल में ही मनानी पड़ेगी।
इस मौके पर कन्हैयालाल गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, प्रेम जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, राजकुमार गुप्ता सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment