हिन्दू नव वर्ष एवं चैतराम नवमी के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम में पहुचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
हिन्दू नववर्ष 2080 एवं चैत्र राम नवमी के पावन मौके पर नगर पालिका परिषद नौतनवा स्थित एक मैरेज हाल में फलाहार कार्यक्रम आहूत की गई, जिसमे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी की उपस्थिति रही, वही उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी नौतनवा ब्लाक प्रमुख माननीय राकेश मद्धेशिया की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
जानकारी देते चले कि, हिन्दू नव वर्ष एवं चैतराम नवमी के पावन पर्व पर नौतनवा नगर में स्थित मैरेज हाल में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन भाजपा द्वारा किया जा रहा था, जिसमे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी की उपस्थिति में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पहले सभी भाजापा नेता नौतनवा मुडिला टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं महाराजगंज जिले के लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी जी का फूल मालाओं से स्वागत किया, इसी क्रम टोलप्लाज़ा पर ही भाजपाइयों द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह जी का भी स्वागत किया गया।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित तमाम नेताओ के स्वागत के लिये खुद नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
फलाहार कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, सतेंद्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, नौतनवा चेयरमैन प्रत्याशी जितेन्द्र जायसवाल, बृजमनगंज चेयरमैन प्रत्याशी राकेश जायसवाल, पूर्व विधायक फरेंदा बजरंगी सिंह सहित कार्यकर्ता गण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
Post a Comment