बी के पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बी के पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न


प्रवक्ता शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों के मोटीवेशन का एक अच्छा आधार 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के बी के पब्लिक स्कूल में शनिवार को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक संजीव राय, उप निरीक्षक कोल्हुई संतोष कुमार व विद्यालय कि प्रबंध निदेशक पूनम राय रही।


परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 15 छात्रों को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 15  छात्रों को पंखा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 छात्रों को डाक्यूमेंट फाइल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवक्ता सरवरे आलम ने कहा कि पुरस्कार वितरण से बच्चों के अन्दर बेहतर करने की इच्छा बढ़ती है।

प्रवक्ता शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों के मोटीवेशन का यह भी एक आधार है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि मौर्य, बी के इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, मनोज कन्नौजिया, रागिनी सिंह, किरन पटेल,पूनम मौर्या, सबा परवीन सहित तमाम अध्यापक, अध्यापिका, अभिभावक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.