उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व एस एसबी की संयुक्त टीम ने 286 बोरी हरा मटर कि बरामद
त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के निचलौल थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से सटे ग्राम मटरा में उपजिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी के लिए 3 घरों में रखे गए 286 बोरी अवैध विदेशी हरा मटर बरामद किया जबकि मौके से आरोपी भागने में सफल रहे।
उप जिला अधिकारी राम सजीवन मौर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांव मटरा में तस्करी के लिए 3 घरों में बड़े पैमाने पर हरा मटर छिपा कर रखा गया है सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य झुलनीपुर बीओपी एसएसबी जवानों के साथ तीनों संदिग्ध घरों पर छापा मारा गया जहां तीनों घरों में छिपाकर रखी गई 286 बोरी अवैध मटर बरामद किया गया, आगे की कार्रवाई के लिए निचलौल मंडी को सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment