Sonauli City: दीपक बाबा के कैम्प कार्यालय पर happy birthday to you बोलकर लोगो ने दी बधाई...
सोनौली/महराजगंज
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के लोकप्रिय एवं हर दिल अजीज बसपा नेता चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के कैम्प कार्यालय पर आज शाम को करीब 7:30 बजे उनके समर्थक विवेक मिश्रा का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
देर शाम को दीपक बाबा के सैकड़ो समर्थकों ने नगर के एसएसबी रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर इकट्ठा हो कर विवेक मिश्रा का भब्य रूप से, जन्मदिन मनाया। इस मौके पर युवा बसपा नेता विकास मिश्रा ने अपने देख रेख में बर्थडे पार्टी को शानदार बनाने के लिए नजर आएं।
बताते चले कि, एसएसबी रोड पर स्थित चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के कैम्प कार्यालय पर अचानक गहमागहमी बढ़ गई एक के बाद एक जन इकट्ठा होने लगे इसी क्रम में समर्थकों ने मौके की नजाकत को देखते हुवे केक मंगा कर विवेक मिश्रा का, बर्थडे मनाने का मन बना लिया, वही मौके पर पहुचे दीपक बाबा को देख सभी लोग उत्साहित हो गए, वही केक खिलाते हुवे विवेक मिश्रा ने दीपक बाबा का आशिर्वाद प्राप्त किया।
शुभकामनाएं देने के क्रम में, महादेव सिंह, सबरे आलम कुरैशी, डॉक्टर अनवर आलम, राजकुमार जायसवाल, साबिर अली, आसिफ मंसूरी, नृप मिश्रा, सूरज गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, रमेश चंद्र त्रिपाठी, सन्नी गौड़, राजेन्द्र, भोला मद्धेशिया, करन सैनी, आकाश गुप्ता, बृजेश पांडेय, रमजान, वीरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment