दौसा दिव्‍यांग खिलाड़ियों को जिला कलक्टर ने उत्साहवर्धन कर किया रवाना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दौसा दिव्‍यांग खिलाड़ियों को जिला कलक्टर ने उत्साहवर्धन कर किया रवाना



संवाददाता रणजीत जीनगर

दौसा:-12वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन अलवर जिले में किया जा रहा है।

युवा समाजिक कार्यकर्ता हीरा लाल महावर रालावास ने जानकारी देते हुए कहा कि दौसा जिले से 20 से अधिक दिव्‍यांग खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे है, जिसके लिए दौसा कलक्ट्रेट पर जिला कलक्टर श्री कमर उल चौधरी दिव्‍यांग खिलाड़ियों से मिले और उनका उत्साह वर्धन कर उनको प्रतियोगिता में जीत कर आने के लिए प्रेरित किया।


इस दौरान शिवालिक एडवेंचर स्पोर्ट्स राज्य सचिव राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, मोटिवेशनल स्पीकर अशोक कुवाल, आर्टिस्ट प्रवीण महावर, दीपक कुमार बैरवा, पैरा एथलीट रेखा देवी, अनीता मीणा, कोमल गुर्जर, काना राम महावर, राहुल राज मीणा, अशोक कुमार महावर और लल्लू प्रसाद मीणा आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.