राजस्थान: विद्यालय स्टाफ एवं SMC सदस्य बने भामाशाह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजस्थान: विद्यालय स्टाफ एवं SMC सदस्य बने भामाशाह



नितोड़ा:-
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वावरली (नितौडा) में, प्रधानाध्यापक मानाराम देवासी के नेतृत्व में, विद्यालय स्टाफ एवं SMC सदस्यों के आपसी सहयोग से, विद्यालय के लिए जरूरतमंद सामग्री खरीदी गई, जिसमे मानाराम देवासी प्रधानाध्यापक द्वारा 20000, तेजाराम देवासी अध्यापक 10000, उषा कुमारी अध्यापिका 10000, व सोमाराम गरासिया शिक्षा सहयोग द्वारा 5000 राशि एकत्रित की गई।

विद्यालय की कंप्यूटर, प्रिंटर, ब्लुटूथ स्पीकर, टेबल, कुर्सी जुटाएं गई, वही ग्रामवासी, शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक एवं उनकी पूरी टीम को जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.