योगी सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश बजट पूरी तरह निराशावादी, खोखला और प्रदेश की जनता के साथ छलावा- बृजलाल खाबरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

योगी सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश बजट पूरी तरह निराशावादी, खोखला और प्रदेश की जनता के साथ छलावा- बृजलाल खाबरी



लखनऊ उत्तर प्रदेश।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी ने आज विधानसभा में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार का यह बजट पूरी तरह निराशावादी, खोखला और प्रदेश की जनता के साथ छलावा है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी ने कहा कि बजट में किसी भी कार्ययोजना को पूरा करने और पूर्व में किये गये किसी भी वादे को पूरा करने की कोई भी कार्ययोजना स्पष्ट नहीं है। बजट पूरी तरह खेत खलिहान, किसान, महिलाओं, युवाओं को निराश करने वाला है। विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उद्योग धन्धे स्थापित करने, बिजली उपलब्ध कराने की बात नहीं है उद्योग धन्धे के लिए सबसे जरूरी बिजली है और बिजली समस्या प्रदेश में भीषण है। पूर्व में जो बजट योगी सरकार ने पेश किया था उसका पूरा बजट नहीं खर्च पायी है इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में विकास की ओर प्रदेश सरकार कितना गंभीर है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के जरिए बजट में व्यवस्था कर गरीब, मजदूर, पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था और समुचित चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की थी जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है जो बहुत ही दुःखद है। 
श्री खाबरी ने कहा कि खाद्य वस्तुएं, दूध, दही, आदि मंहगे हो गये हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शिक्षा, चिकित्सा की बेहतरी के लिए कोई उपाय नहीं है। गरीब, मध्यम वर्ग के लिए यह बजट सिर्फ धोखा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.