सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर किया कब्जा, वेतन कटौती को लेकर धरने पर बैठे
👉बाधित हुआ नगर पंचायत का कार्य
👉 लोग वापस हो रहे,नही हो रहा कोई कार्य
👉 कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों का कब्जा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में पिछले दो दिनों से सफाई व्यवस्था बे पटरी हो गई है, नगर में जगह जगह कूडो का ढेर नजर आने लगा है, वही सफाई कर्मियों ने पहले वेतन की मांग को लेकर जलकल पर धरना दिया, आज नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्रित हो कर नगर के सभी सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय के गेट में ताला लगाकर गेट पर ही वेतन कटौती को लेकर धरना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वेतन की मांग पर अड़े सफाई कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन जलकल से चल कर नगर पंचायत कार्यालय पहुचे, यहां पहुच सबसे पहले कार्यालय के चैनल को बन्द करते हुवे ताला लगा दिया, और वही बाहर जमीन पर ही सभी कर्मी धरने पर बैठ गए।
नगर पंचायत कार्यालय के घेराव की खबर जैसे ही जनप्रतिनिधियों को मिली तो सभी नगर पंचायत कार्यालय पहुच गए, और सफाई कर्मियों से वार्ता कर कार्यालय को खोलने की बात की, मगर सफाई कर्मी किसी की एक ना सुनते हुवे कहा कि पहले पूर्ण वेतन फिर काम।
वही मौके पर पहुचे चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा कि, यह समस्या पिछले 3 माह से आ रही है, शिवम ने कहा कि, मेरे कार्यकाल तक सभी को अनुचित वेतन लाभ प्रदान किया जाता रहा है, मगर कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह समस्या शुरू हो गया जो निंदनीय है।
इस मौके पर पहुचे वकील अहमद ने कहा कि, संवैधानिक नियमानुसार सफाई कर्मचारियों को उनका वेतन उनके कार्यो एवं मास्टर रोल के हिसाब से दिया जाना चाहिए वही उपरोक्त दोनों जन प्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों की वेतन धरना प्रदर्शन में उनके साथ शरीक हो गए।
खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुचा था।
Post a Comment