महराजगंज की बड़ी खबर--- फरेंदा के जंगल में मिली महिला की लाश, नहीं हो सकी पहचान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज की बड़ी खबर--- फरेंदा के जंगल में मिली महिला की लाश, नहीं हो सकी पहचान



क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान व सुनिल कुमार की रिपोर्ट

  फरेंदा थाना क्षेत्र के कैंपियरगंज जंगल में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिली शव। घटना की जानकारी होते ही महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना का  लिया जायजा,वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 फरेंदा पुलिस के मुताबिक उक्त दिन वन क्षेत्र कैंपियरगंज के वनरक्षक विवेक के द्वारा दी गई सूचना पर फरेंदा कोतवाल ने अपने दल बल के साथ घटी घटनास्थल पर पहुंचें।

फरेंदा कोतवाल सत्येंद्र कुमार कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से 25 से 30 वर्ष की महिला का लग रही है जो नवविवाहिता प्रतीत हो रही है शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया गया शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है शिनाख्त के लिए प्रयासरत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.