सोनौली: तहसीलदार नौतनवा ने सफाई कर्मचारियों से की वार्ता, आश्वासन के बाद आज से लौटे काम पर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: तहसीलदार नौतनवा ने सफाई कर्मचारियों से की वार्ता, आश्वासन के बाद आज से लौटे काम पर


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में पिछले दो दिनों से जारी हड़ताल को लेकर आज सुबह सोनौली पहुचे तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनका बकाया वेतन उनको दिया जाएगा, जिसके बाद सफाई कर्मियों ने नगर के साफ सफाई के लिए झाड़ू उठा कर निकल गए।

तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार ने सफाई कर्मचारियों को बताया कि ईओ राजनाथ यादव के आने के बाद सोमवार तक बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा, जिसके बाद सफाई कर्मियों ने तीसरे दिन नगर में झाड़ू चला कर नगर को स्वच्छ और साफ बनाने की मुहिम में जुट गए।


जानकारी देते चले कि पिछले दो दिनों से नगर में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर में जगह जगह कूडो का ढेर नजर आने लगा, चारो तरफ कचड़ो के ढेर से बढ़ती दुर्गंध को लेकर नगर की आम जनता त्रस्त हो रही थी, वही पहले दिन जलकल पर धरना और दूसरे दिन नगर पंचायत कार्यालय घेराव व तालाबंदी तक नगर के नेतागण अपने अपने स्तर से हड़ताल समाप्ति के लिए कोशिश में लग गए।


आज तीसरे दिन सुबह ही बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा और नौतनवा तहसीलदार अरविंद कुमार नगर पंचायत सोनौली पहुचे जहां सफाई कर्मचारियों को मनाते हुवे कहा कि आप सब काम पर लौट आपका पैसा आपको मिलेगा, वही सोमवार तक तहसीलदार द्वारा आश्वाशन दिया गया कि, सफाई कर्मियों को भुगतना कर दिया जाएगा।

इस सम्बंध में जब सफाई इंस्पेक्टर विजय तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सोमवार तक भुगतान नही हुआ तो फिर सफाई कर्मी हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.