डंडा नदी में विशाल अजगर बना कौतूहल का विषय, नगर में चर्चा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डंडा नदी में विशाल अजगर बना कौतूहल का विषय, नगर में चर्चा



सोनौली महराजगंज।
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नगर पंचायत सोनौली के करीब डंडा नदी में आज दिखे विशाल अजगर का नगर में बना चर्चा का विषय, इस अजगर के बारे में बताया जा रहा है कि, यह नदी के किनारे झाड़ियों में आराम फरमा रहा था कि, कुछ राहगीरों को नजर आ गया, और फोटो निकालने लगे।



बताते चले नगर पंचायत सोनौली दो तरफा नेपाल से निकली नदियों से घिरा हुआ है, पूरब की तरफ रोहिन नदी है तो पश्चिम की तरफ डंडा नदी, वही डंडा नदी में आज कुछ युवाओ को भ्रमण के दौरान नदी के पुलिया के नीचे झाड़ियों में एक विशाल अजगर दिखा।

युवाओ ने जब विशाल अजगर को देखा तो उसका फोटो निकालने लगे, हालांकि अजगर काफी विशाल होने के कारण कोई भी पास जा कर फोटो नही निकाल सका।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.