भारत नेपाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 24 का एक लेन आज करीब 5 घण्टे ट्रेलर फंसने बन्द रहा
सोनौली महराजगंज।
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
आये दिन ट्रक चालकों की लापरवाही से कही ना कही एनएचआई के नाले को तोड़ते नजर आते है, इसी क्रम में आज दोपहर बाद जब एक ट्रेलर की लापरवाही की भेंट चढ़ी नेशनल हाइवे का नाला, नाले का स्लॉट तो टूटा ही, ट्रेलर भी बुरी तरह फंस गया जिससे 5 घण्टे तक नेशनल हाइवे का एक लेन पूरी तरह बन्द रहा।
मिले खबर के मुताबिक मशीनों से लदी ट्रेलर सड़क पर लेन बदलने के लिए जैसे ही नाले पर चढ़ी तो नाला का स्लॉट टूट गया, जिससे ट्रेलर नाले में फंस गया और नौतनवा की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
वही लोगो द्वारा बताया जा रहा है ट्रेलर चालक की लापरवाही से नाले का स्लॉट तो टूटा ही, करीब 5 घण्टे नेशनल हाइवे का नौतनवा की तरफ जाने वाला लेन पूरी तरह बन्द रहा, वही देर रात को बड़ी मशक्कत के बाद दो क्रेन की सहायता से ट्रेलर को निकालने की कोशिश की जा रही थी।
Post a Comment