सुहेल देव भासपा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया संबोधित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सुहेल देव भासपा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया संबोधित

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र मोहनापुर बाजार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का विशाल जनसभा



यूपी प्रभारी नसीम खान के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट 

विधानसभा नौतनवां क्षेत्र के मोहनापुर बाजार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में आयो जित महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को महिलाओं के भारी तादाद को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा चिकित्सा महंगाई बेरोजगारी शराबबंदी व जातिगत जनगणना आदि पर जोर देते हुए सरकार व नेताओं पर तिखा प्रहार किया।उन्होंने कहा कि बड़े कर्जदारों को डिफाल्टर कह कर कर्ज माफ कर दिया जाता है तो गरीबों के विजली उपभोक्ताओं का बिल भी डिफाल्टर कर माफ कर देना चाहिए।

जागरूक करते हुए कहा महिलाओं की आधी आबादी को शिक्षा नौकरी विधानसभा व लोकसभा में 50 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिले। शराब बंदी पर  महिलाओं को संगठित होकर झाड़ू व बेलन उठाने की आवश्यकता है।जनप्रतिनिधियों पर बरसते हुए कहा इन्हें महंगाई की मुद्दा दिखायी नहीं देता है।

बयानबाजी करने वाले नेताओं को चेताया कि कथनी करनी एक हो तभी समाज का भला होगा। सुभासपा अधिकार न्याय की लड़ाई में अग्रणी भूमिका रही है।आगामी 5 फरवरी को शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर से आंदोलन को तेज करने की बात कही। इस अवसर पर सुभासपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर पूर्व विधायक रामललित चौधर पूर्व विधायक व प्रदेशउपाध्यक्ष रामानन्द बौद्ध  सुनीता राजभर कविलास राजभर राधिका बिंदु शकुंतला राजभर  राजमती निषाद  सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.