SONAULI BORDER BREAKING: बिजली विभाग की कलई खुला, लाइन काटने पहुचे जेई साहब को नही दिखाई दिया खतरे को दावत देता जर्जर पोल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
इसे लापरवाही नही कहा जायेगा तो क्या कहा जाए...अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थान सोनौली में दर्जनों जर्जर विद्युत पोल दे रहे खतरे का आमंत्रण, ऐसे ही जर्जर एक पोल की खबर पिछले दिनों आपके प्रथम 24 न्यूज़ पर दिखाई गई थी। जो अभी भी खतरे की घण्टी बजा रही है, वही नगर में सक्रिय विद्युत कर्मियों को वसूली से फुर्सत नही कि, नगर की विद्युत पोल की निगरानी कर सके।
मजे की बात यह है कि, कल दिनांक 19/01/2023 को नगर में बिजली विभाग के जेई साहब अपने सहयोगी विद्युत कर्मियों संग बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन पोल से कटवाते नजर आए मगर पोल की हालत क्या है इस तरफ ना तो ध्यान दिया, ना ही कोई प्रतिक्रिया।
नगर मे जर्जर पोल की संख्या बढ़ती जा रही है वही बिजली विभाग के कर्मचारी मौज करने में लगे। विचारणीय बात यह है कि, एक विद्युत कर्मी के दुकान से सिर्फ 20 फिट की दूरी पर ही एक जर्जर विद्युत पोल है, जबकि इस विद्युत कर्मी के दुकान पर रोजाना बिजली बिभाग के कर्मचारियों का जमावड़ा रोजाना लगता है।
जर्जर विद्युत पोल को लेकर उक्त मुहल्ले के निवासी वसीम शेख ने आरोप लगाते हुवे कहा कि, जर्जर पोल को लेकर कई बार शिकायत किया गया मगर किसी ने इसकी सुधि नही ली है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि, बिजली विभाग के कर्मचारी मौज फरमा रहे है, उन्हें चाय नास्ते से ही फुरसत नही तो जिम्मेदारी क्या निभाएंगे। जब उनसे जर्जर पोल की समस्या बताया जाता है तो मुस्कुराने लगते है, ऐसा लगता है कि, जैसे यह खुद बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे है।
विदित हो कि, आर्दश नगर पंचायत सोनौली में लगे कई विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं, इन बिजली खंभों में कई की हालत यह है कि, कभी भी गिर सकते है, यही नही जर्जर मकड़जाल की तरह फैले यहां बिजली तार बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते प्रतीत हो रहे है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर पंचायत सोनौली में बिजली कर्मचारियों की लापरवाही सबसे ज्यादा दिखाई देती है, इनके लापरवाही की देन है कि, नगर जर्जर विद्युत पोल खतरे की घण्टी बजा रहे है।
Post a Comment