सोनौली के वाल्मीकि नगर वार्ड में चेयरमैन प्रत्याशी के सौजन्य से बन रही सड़क का भब्य रूप में हुआ उद्घाटन, आम लोगो को मार्ग समर्पित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली के वाल्मीकि नगर वार्ड में चेयरमैन प्रत्याशी के सौजन्य से बन रही सड़क का भब्य रूप में हुआ उद्घाटन, आम लोगो को मार्ग समर्पित


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वाल्मीकि नगर वार्ड में निवर्तमान सभासद प्रतिनिधि एवं चेयरमैन प्रत्याशी वकील अहमद खान ने बिना किसी अन्य सहयोग के स्वयं के सौजन्य से नगर के जर्जर सड़को व मार्गो का जीर्णोद्धार करना शुरू कर दिया है।


इसी क्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर चेयरमैन प्रत्याशी वकील अहमद ने मक्की मस्जिद से काली मंदिर तक के जर्जर मार्ग को सही एवं आरसीसी कराते हुवे आज नगर पंचायत में स्थित रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा विमोचन करते हुवे जनता को समर्पित कर दिया।


मीडिया के ज्वलंत सवालों का सलीक़े से जवाब देते हुवे वकील अहमद ने बताया कि वार्ड की जर्जर मार्गो को लेकर नगर पंचायत सोनौली को पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में कई बार अवगत कराया गया मगर कोई सुनवाई नही हुई, वकील अहमद ने कहा कि, जनता का जो विश्वास मुझ पर बना है, उसे मैं टूटने नही दूंगा।


वही एक सवाल के जवाब में वकील अहमद ने कहा कि, मैं स्वास्थ्य और शुद्ध राजनीति पर विश्वास करता हूं, इस लिए मैं दिन हो या रात, हर समय जनता के बीच रहता हूं, इस वार्तालाप के दौरान वकील अहमद ने कहा कि, नगर में जिस किसी वार्ड में आवागमन को लेकर भारी परेशानी होगी उस मार्ग को यथासंभव बनवाने व सही कराने का काम करूंगा।


इस मौके पर निवर्तमान सभासद करम हुसैन, निवर्तमान सभासद निजामुद्दीन खान, निवर्तमान सभासद राधेश्याम यादव, निवर्तमान सभासद प्रतिनिधि पप्पू खान, मोहरलाल, गायक राज वर्मा, चांद मोहम्मद, गुड्डू खान, संजय अग्रहरी आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.