ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस और बसन्त पंचमी
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली स्थित ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में 26 जनवरी को बसन्त पंचमी और गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिविधान से पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय रौनियार और जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष व समाजसेवी संजीव जायसवाल जी के द्वारा सामूहिक रूप से तिरंगे को फहराया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सूरज जायसवाल जी के द्वारा हुआ उसके उपरांत ब्लोसम्स स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा एक भव्य रैली सम्पूर्ण नगर में भ्रमण कर निकाला गया। रैली को दीपक बाबा के कार्यालय से दीपक बाबा के प्रतिनिधि विकाश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी के रूप में सूरज निषाद, गांधी जी के रूप में आर्यन, तिरंगा ध्वज लेकर चलने वाली शिवानी, सोनम और खुशबू रैली की अगुवानी बड़े ही शान से कर रहे थें। जिसके पीछे ट्राली पर भारत माता और उनके नन्हे सिपाही के रूप में सिमरन और ईशू, ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के रूप में इशप्रीत, राधा कृष्ण के रूप में आरव गुप्ता और अनिका जायसवाल और एक अन्य ट्रॉली पर अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते हुए श्रेयांश, नमन, सूर्यांश और आयुष्मान तथा झाँसी की रानी के रूप में मनवीर कौर ने सभी का मन मोह लिया।
रैली में सबसे पीछे अमर जवानों को समर्पित अमर जवान ज्योति भी रैली में आकर्षण का केंद्र रहा। जगह जगह रैली में नगरवासियों द्वारा बच्चों में बिस्कुट, लड्डू, पानी, चॉकलेट इत्यादि समान वितरित किया गया।
इस रैली में विद्यालय की अध्यापिकाएं अंकिता अग्रहरी, स्वप्निल साहू, मिस माही, मिस ममता, मिस मनीषा निषाद, मिस श्वेता धवल, मिस बलजोत और कई अभिभावक भी उपस्थित रहें।
साथ ही नगर के विशिष्ट जनों में विजय रौनियार,दयाशंकर जायसवाल, सोहन लाल अग्रहरी, कृपाशंकर मद्धेशिया, संजीव जायसवाल,मनोज जायसवाल, अखिलेश मद्धेशिया, दिलीप मद्धेशिया, अंजनी जायसवाल, सोनू गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, गणेश जायसवाल, ओमप्रकाश मद्धेशिया, बिकास मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, भरत कुमार कौशल, वकील अहमद, सतीश जायसवाल, रविन्दर, धीरज मद्धेशिया, अमजद खान, राजकुमार गुप्ता, गुड्डू जायसवाल सहित नगर के तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहें।
Post a Comment