नेता सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेता सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली महराजगंज।

नौतनवा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्याम काट के नौनिहालों ने आज नवनिर्मित सड़क पर नेता सुबास चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई एवं सड़क पर आने जाने वाले को फूल भेंटकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।
       

आपको बताते चले कि, सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से आज नेतासुभाष चन्द्र बोस जी के जयंती पर पूरे प्रदेश में आम जन तथा स्कूली बच्चों द्वारा एतिहासिक मानव श्रृंखला का निर्माण एक साथ सम्पन्न हुआ, इसी क्रम में दिन सोमवार को श्याम काट स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने एसएसबी की नवनिर्मित सड़क पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया और सड़क सुरक्षा का शपथ लिया तथा आने जाने वालों को फूल भेट कर हेलमेट और शीट बेल्ट लगाने को जागरूक किया।

कार्यकर्म में विद्यालय के शिक्षा मित्र आनन्द मणि त्रिपाठी, उमेश चंद्र, गौतम कुमार, मुर्सलिन खान, आगनवाड़ी कार्यकत्री संध्या पांडे, शीला देवी, बबिता देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.