माँ बनैलिया माता का 32वे वार्षिकोत्सव के मौके पर आज जगराते में झूमे हजारो माता भक्तगण
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
माता बनैलिया मंदिर के ऐतिहासिक शोभायात्रा की समापन पश्चात आज दूसरे दिन नगर पालिका नौतनवा ही नही बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पहुचे लोग माता की जगराते में पूरी रात भक्ति रसपान किए। वही मंदिर प्रांगण में चल रहे भंडारे में लोगो ने महाप्रसाद का आनन्द प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा बनैलिया की पूजा अर्चना के साथ पूर्व विधायक मुन्ना सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में पहुचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मंच सांझा की, वही कार्यक्रम में श्रीराम जानकी संग लक्ष्मण के साथ बालाजी सरकार की झांकी के पश्चात श्रीरूद्र हनुमानजी की झांकी को देख लोग मंत्रमुग्ध हो झूमने लगे।
इस दौरान सवामनी लड्डू को श्री हनुमानजी द्वारा जगराते में उपस्थित भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। जगराते के कार्यक्रम का संचालन नौतनवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक प्रमोद चंचल ने किया।
Post a Comment