Sonauli city: युवा भाजपा नेता बैजनाथ वर्मा ने कहा मौका मिला तो वार्ड का करेंगे विकास
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के जानकी नगर वार्ड नम्बर 10 से सभासद प्रत्याशी बैजनाथ वर्मा ने आज वार्ड से सभासद प्रत्याशी के रूप में झोंकी ताकत, इसी क्रम में भाजपा मंडल महामंत्री व नगर निकाय संयोजक राजकुमार भारती को बैजनाथ वर्मा ने अपना आवेदन सौंपा।
बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली का सबसे अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों वाला वार्ड जानकी नगर है, वही इस वार्ड से भाजपा में सभासद पद के प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन देने वाले बैजनाथ वर्मा ने कहा कि वार्ड की जनता ने अगर मौका दिया तो वार्ड के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हो या फिर जन समस्याओं की, सभी समस्याओं का निदान करने को प्रतिबद्ध हूं।
Post a Comment