Sonauli city: गुजरात विजय पर भाजपा नेताओं ने जानकी चौक पर मिठाई बांट जताया खुशी, फोड़े पटाखे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: गुजरात विजय पर भाजपा नेताओं ने जानकी चौक पर मिठाई बांट जताया खुशी, फोड़े पटाखे



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में आज दोपहर दो बजे के करीब नगर के रामजानकी चौक पर एकत्रित हो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे छोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओ ने गुजरात जीत पर खुशी की खुशी जाहिर की।



बताते चले कि भाजापा ने गुजरात मे सरकार बनाने को लेकर आज गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के सोनौली नगर पंचायत के भारत नेपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के सामने मुख्य चौराहे पर सोनौली नगर पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर गुजरात की जीत पर पटाखा छोड़ कर योगी मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए सोनौली नगर के लोगो को लड्डू खिलाकर उनका मुह मीठा कराते हुए जीत पर व्यापारियों को शुभकामनाए दी।

इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, संदीप सिंह, प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, बैजनाथ वर्मा सागर विश्वकर्मा, शैलेश गौड़, रामजन्म चौरसिया, हरीनारायण लोधी जिला शोध प्रमुख महाराजगंज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.