Sonauli city: जीएसटी अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी से सोनौली में दहशत, बन्द रहे दर्जनों दुकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: जीएसटी अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी से सोनौली में दहशत, बन्द रहे दर्जनों दुकान



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।


भारत नेपाल की सरहदी सीमा में स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली में जीएसटी टीम के छापेमारी खबर आम होते ही नगर में दर्जनों की संख्या में सटर डाउन हो गए है।


जानकारी देते चले कि, सोनौली में पिछले कई दिनों से जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की खबर आने से नगर की अधिकांश दुकानों पर ताला लग गया, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, जीएसटी टीम के लोग आज सुबह से सोनौली में डेरा डाले हुवे है, इस खबर को आम होते ही सुबह खुली दुकानों के सटर गिरने लगे।


व्यापारियों को जैसे ही खबर मिली कि, नगर में जीएसटी टीम का डेरा गिर गया है तो आज सुबह में अचानक हड़कम्प मच गया, आव-ताव में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सटर गिरने लगे, लोग यदा कदा जन सम्पर्क कर सूचना लेते नजर आए।


खबर लिखे जाने तक जीएसटी टीम द्वारा नौतनवा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के साथ वार्ता भी चल रही है।


सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, जीएसटी टीम का आज का कोटा पूरा हो गया है, जानकारी यह भी मिली है कि, 30 लाख तक टर्न ओवर वालो को को डरने की जरुरत नही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.