Sonauli City: क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के उद्घाटन में पहुचे बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा का हुआ भब्य स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के उद्घाटन में पहुचे बसपा चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा का हुआ भब्य स्वागत



संवाददाता: बरकत अली
सोनौली/महराजगंज।

अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 1 में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर आयोजको ने जोर लगा दिया है, वही आयोजको के विशेष आमंत्रण पर पहुचे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा का फूल मालाओं से आयोजक मण्डल द्वारा स्वागत किया।


बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 1 में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजकों की टीम ने चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को सेमीफाइनल में मेजबान बनाया है।


इस मौके पर चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने कहा कि, नगर में खेल को बढ़ावा देने व नगर का नाम रौशन करने का यह एक अथक प्रयास है, ऐसे प्रयासों से ही इतिहास लिखा जाता है। दीपक बाबा ने कहा कि, आने वाले कुछ ही दिनों में सोनौली का एक एक युवा नगर के लिए मिशाल कायम करेगा।


खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए दीपक बाबा ने आज के दोनों टीम को पुरस्कृत करते हुवे उत्साह वर्धन किया।


वही निकाय चुनाव को लेकर जब मीडिया टीम ने जब दीपक बाबा से बात करनी चाही तो, दीपक बाबा ने कहा कि, यह खेल मंच एक सार्वजनिक और समाज के लिए प्रदर्शनी है, दीपक बाबा ने आगे कहा कि, इसे राजनीतिक मंच नही बनाया जाना चाहिए, बल्कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैं आज यहां उपस्थित हुआ हूं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.