सोनौली: रामजानकी मन्दिर में लगे "जन चौपाल कार्यक्रम" में सांसद को संजीव जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर किया भब्य स्वागत
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मन्दिर प्रांगण में आज देर शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित "जन चौपाल कार्यक्रम" में पहुचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी और नौतनवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जनता से किया जनसंवाद। इससे पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी संजीव जायसवाल ने मुख्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य मार्ग से मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम स्थित पहुचे व स्मृति चिन्ह व फूल माल के साथ सांसद और विधायक का किया स्वागत।
वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजीव जायसवाल ने पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से कार्यक्रम के एक एक बिंदु पर बारीकी से नजर बनाए हुवे थे।
बताते चले कि, नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की सरगर्मी सबसे तेज हो गई है, इसी क्रम में आज देर शाम को लगे चौपाल में सांसद पंकज चौधरी और विधायक ऋषि त्रिपाठी के पहुचते ही जिन्दाबाद के नारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा, वही कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे संजीव जायसवाल ने कहा कि, नगर में कमल खिलाने के लिए पूरी बीजेपी टीम लग गई है।
वही जनता व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि, दो से तीन दिन में चुनावी बिगुल बज जायेगा, आप सब जनता के बीच अपनी दमदार उपस्थिति बनाये रखे।
इसी क्रम में अपने उद्भाषण मे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि, केंद्र में बीजेपी की सरकार है, प्रदेश में बीजेपी सरकार है, उसी तरह सोनौली में भी बीजेपी की सरकार लानी है।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से कन्हैयालाल गुप्ता, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, बच्चू लाल चौरसिया, मनोज राणा, नन्हे सिंह, राजकुमार भारती, कृष्णा जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, प्रेम जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment