जंबूरी प्रोमो गीत का कुंचौली में "नो बैग डे " पर हुआ गायन
संवाददाता रणजीत जीनगर
कुम्भलगढ़ - राजसमंद जिला परिक्षेत्र के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली में शनिवार को नो बेग डे पर जंबूरी प्रोमो गीत "पाली धरा पर लाग्यो मेलो ...... हम सब हो जाएं तैयार ....आई जंबूरी शांति प्रगति का संदेश लाई जम्बुरी" गीत का स्काउट्स एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में गायन किया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में स्थानीय विद्यालय के 18 स्काउट्स मंडल गतिविधि प्रभारी राकेश टॉक, दल्लाराम भील व खेमशंकर भील के नेतृत्व में रोहट,पाली में राजस्थान प्रदेश का 28 दिसम्बर 2022 से प्रतिनिधित्व करेंगे।
सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व शारीरिक शिक्षक राकेश टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 66 वर्ष बाद होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी प्रोमो गीत का आज पूरे प्रदेश में "नो बैग डे " पर गायन किया गया इसी श्रृंखला में कुंचौली , स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ में सभी स्काउट्स, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जंबूरी प्रोमो गीत का गायन किया। इसका उद्देश्य जंबूरी का संदेश प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाना है। पाली और जोधपुर सीमा पर बसे रोहट के नजदीक निबली ब्राह्मण गांव में 18वीं राष्ट्रीय जम्बुरी का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी 2022 तक होगा जिसमें देश विदेश से 35 हजार स्काउट गाइड हिस्सा लेंगे।
इस जंबूरी में स्काउट विभाग , गाइड विभाग व संयुक्त रूप से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होगा ।इस अवसर पर कुंचौली में जंबूरी पोस्टर का भी विमोचन विद्यालय में किया गया। राष्ट्रीय जम्बुरी में राजस्थान प्रदेश का परचम लहराने के लिए जनजाति श्रेत्र के कुंचौली ग्राम से अट्ठारह स्काउट पूर्व तैयारी के लिए 28 दिसंबर 2022 को रोहट जंबूरी मैदान पर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर स्टाफ के भगवतीलाल आमेटा, पुष्पा शर्मा , धनराज भील, अंशुल जोशी, दिलीप कुमार मेघवाल, गोपाल लाल भील, गिरजा शंकर भील, सुर ज्ञान मीणा ,दोलत राम भील उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक राकेश टांक ने किया।
Post a Comment