राजस्थान के स्काउट गाइड महाकुंभ में सिरोही की तलवारें बनेगी साक्षी: प्री जम्मुरी की तैयारी शुरू
महाकुंभ में सिरोही से 189 स्काउट गाइड होंगे शामिल
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-भारत की शान में स्काउटिंग गाइडिंग की 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की मेजबानी का अवसर राजस्थान के निम्बली ब्राहम्णान, रोहट जिला पाली को 66 वर्ष बाद मिला जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जंबूरी चलेगी जिसमे 1500 विदेशी मेहमानों के साथ देशभर के 35 हजार स्काउट गाइड इस जंबूरी में भाग लेंगे।
स्मार्ट सिटी की सब सुविधाओं वाला जंबूरीलैंड तैयार_
यहां 7 दिन तक ठहरने के साथ हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी जिसमे बैंकिंग सुविधाएं, एटीएम के साथ साथ विदेशी मुद्रा को बदलने के लिए विशेष काउंटर,प्रोविजनल स्टोर
डेयरी उत्पाद की दुकान,फास्ट फुड दुकान,
स्काउट शॉप
: पहली बार जंबूरी में बीएसएफ जवान भी रोमांचित करेंगे"_
1 सूर्य किरण का प्रदर्शन: पहली बार वायुसेना के द्वारा सूर्य किरण का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें वायुसेना के जवान विमान के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियां दिखाएंगे।
2 बीएसएफ का केमल टैटू शो : ऊंटों के साथ विशेष रूप राजस्थानी संस्कृति को उकेरती तस्वीरों के साथ टैटू शो आकर्षक होगा, बीएसएफ के जवान ऊंट पर विशेष कारनामे शो भी बताएंगे।
3 राफ्टिंग बोटिंग जंबूरी स्थल पर ही तालाब बनेगा। स्काउट गाइड यहाँ पर राफ्टिंग बोटिंग कर सकेंगे।
नए साल के आगमन पर विदेशी मेहमान को प्रफुल्लित करेगी जमुरी की रोमांचक कलाकृतियों
जंबूरी में मिट्टी से चितौड़गढ़ दुर्ग व महाराणा प्रताप की प्रतिमा,मिट्टी का जवाई बांध, प्रमुख योद्धा वह महापुरुष की मूर्ति,वह मिटी की कलाकृतियों को आकार दिया है, इसके अलावा भी जंबूरी में अलग-अलग स्काउट गाइड अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है।
सीओ खोरवाल के नेतृत्व में सिरोही के स्काउट गाइड जमुरी में लेगे भाग
सीओ स्काउट नरेंद्र कुमार खोरवाल के निर्देशन में जिले से भाग लेने वाली स्काउट गाइड टीम ने जिले का द्वार तैयार कर दिया है। वही जिले की कुछ स्काउट गाइड दल पूर्व में जंबूरी स्थान पर रवाना हो गए हैं। बाकी दल 2 जनवरी को मुख्य आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी में भाग लेने हेतु रवाना होगे, वही जिले के 189 स्काउट गाइड ,21स्काउटर,गाइडर भाग लेंगे
दल नेता के साथ महाकुंभ में तैयारी को दे रहे अन्तिम रूप
जिला मुख्यालय से दल नेता मोहनलाल परमार, दल नेत्री संतोष आर्य, सीओ स्काउट(उप दल नेता) नरेन्द्र कुमार खोरवाल, सीओ गाइड (उप दल नेत्री) सुनीता मीणा , राज्य मुख्यालय स्टाफ कमल किशोर पुरोहित,गतिविधि प्रभारी रमेश लाल दहिया, गतिविधि प्रभारी प्रियंका , क्वार्टर मास्टर गांगा सिंह , सहायक प्रभारी सरूपाराम माली, सहायक प्रभारी बाबूलाल सेनी, राज्य मुख्यालय द्धारा सर्विस के लिए रोवर लीडर लक्ष्मण कीर, रोवर राकेश कुमार, अशोक कुमार ,राहुल कुमार, आकाश कुमार मेघवाल ,आकाश माली, सतीश कुमार, हीरागर दीपक कुमार, गोविंद प्रजापत, हर्षवर्धन जाट ,महिराज सिंह राणावत ,साहिल खान, सकाराम देवासी ,सोहनलाल प्रजापत, रेंजर सर्विस टीम निशा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रवीना राणा, लीला कुमारी, सोनिया आदि सहभागिता कर रहे हैं।
Post a Comment