राष्ट्रीय जंबूरी के लिए जिला स्काउट दल रवाना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय जंबूरी के लिए जिला स्काउट दल रवाना



संवाददाता रणजीत जीनगर

राजसमन्द:- राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी के लिए राजसमंद जिले से उमरवास और कुंचौली विद्यालय के स्काउट्स को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश सिंह परमार पूर्व विधायक कुंभलगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परमार ने राष्ट्रीय जम्बुरी मे सहभागिता करने वाले स्काउट्स को शुभकामनाएं दीं और राजसमंद जिले का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की मंगल कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चुंडावत नें कहा कि राष्ट्रीय जम्बुरी मे जिले के स्काउट्स विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ ओर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर जिला उप दल नेता गणेश राम  बुनकर ने बताया कि उमरवास स्काउट ट्रूप विक्रम सिंह शेखावत व कुंचौली स्काउट ट्रूप दल्ला राम ओर खेमशंकर गमेती के मार्गदर्शन में राजस्थान राज्य की ओर से मेवाड़ का प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी का मंचन करेंगे। राकेश टांक सहायक लीडर ट्रेनर कुंचौली को जम्बुरी में उदयपुर मंडल की तरफ से गतिविधि प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उमरवास सरपंच प्रतिनिधि संपत राम गमेती, ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष नारायण दास वैष्णव, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.