पीई ई ओ सनवाड़ा आर के समस्त विद्यालयों की एसएमसी एवं एसडीएमसी दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीई ई ओ सनवाड़ा आर के समस्त विद्यालयों की एसएमसी एवं एसडीएमसी दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ



संवाददाता रणजीत जीनगर
 सरूपगंज:- प्रधानाचार्य श्रीमान छगनलाल माली एवं आर पी पी रमेश लाल दहिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस मौके पर वार्ड पंच रमेश मेघवाल एवं समस्त क्षेत्र के एसडीएमसी एवं एसएमसी के सदस्य ने भाग लिया प्रधानाचार्य श्री छगनलाल माली द्वारा संबोधित किया तत्पश्चात संदर्भ व्यक्ति रमेश लाल दहिया ने सभी का स्वपरिचय के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जिसमें समस्त सदस्यों को अपने अपने दायित्व के बारे में विस्तार से बताया विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में सदस्यों की क्या भूमिका रहती है उस्मान में बताया गया अपने कर्तव्य के बारे में पी बताया एवं निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 के बारे में विस्तार से बताया प्रधानाचार्य द्वारा प्रबंधन समिति के कार्य पर विद्यालय की मूलभूत आवश्यकता के बारे में एवं समय-समय पर बुलाए जाने पर विद्यालय में अपना समय एवं योगदान देने हेतु बताया गया एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में बताया जिसमें बालिकाओं के शिक्षा के बारे में प्रकाश डालते हुए अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने हेतु अपने अपने वार्ड पड़ोस मैं सभी से आग्रह किया इसी संबंध में कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु बताया गया संदर्भ व्यक्ति रमेश दहिया के द्वारा एसडीएमसी एवं एसएमसी की मुख्य कार्य के बारे में बिंदुवार स्वस्थ विद्यालय नामांकन मिड डे मील विद्यालय की आवश्यकता की पूर्ति करने हेतु भामाशाहको प्रेरित कर का सहयोग विद्यालय में सेव करना राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में हर अमावस्या को आवश्यक रूप से विद्यालय की बैठक में उपस्थित होकर  आवश्यकता के बारे में देखना है उनकी क्रियान्वित  करवाना वित्तीय नियम एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित कार्य के बारे में बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.