पीईईओ भुला मे दो दिवसीय एसएमसी एवं एसडीएमसी के सदस्यों का क्षमता- संवर्धन प्रशिक्षण शुभारम्भ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीईईओ भुला मे दो दिवसीय एसएमसी एवं एसडीएमसी के सदस्यों का क्षमता- संवर्धन प्रशिक्षण शुभारम्भ




संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजकीय उच्च मा. वि./ पी ई ई ओ भुला मे एस डी एम सी एवं  एस एम सी समिति की क्षमता - संवर्धन के लिए दो दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जनप्रतिनिधि सविता देवी, प्यारा राम, प्रशिक्षक डासूराम मेघवाल व्याख्याता , प्रमोद कुमार कार्यवाहक पीईईओ, व्यवस्थापक गोरधन लाल अध्यापक, प्रशिक्षण सहयोगी प्रवीण कुमार पुरोहित एवं पीईईओ भुला अधीनस्थ समस्त एस एम सी से पधारे सदस्यों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ! प्रथम सत्र मे प्रशिक्षण प्रभारी डासूराम व्याख्याता द्वारा 1.प्रशिक्षण परिचयएवं सहजता गतिविधि 2. सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा 3 हमारा अपना विद्यालय 4. एसएमसी /एसएमडीसी के कर्तव्य एवं भूमिका 5 एसएमसी व एसएमडीएमसी के मुख्य कार्य इत्यादि विषयो पर चर्चा विमर्श कर जानकारी उपलब्ध कराई! प्रवीण कुमार पुरोहित द्वारा भी आधार /जनआधार, बैंक अकाउंट सम्बन्ध मे विचार प्रकट किए, सोहन लाल अभिभावक द्वारा भी अपने अनुभव सभा मे बताये और सहयोगी भावना संबंधित विचार प्रस्तुत किए!

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.