सोनौली सभासदों के आय व्यय मांगते ही कार्यालय से फरार चेयरमैन, ईओ और बड़े बाबू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली सभासदों के आय व्यय मांगते ही कार्यालय से फरार चेयरमैन, ईओ और बड़े बाबू



विधानसभा और जिला में बना चर्चा का विषय “नगर पंचायत सोनौली”नगर के 14 सभासदों ने खोला मोर्चाआय व्यय देने से झिझक रहे नगर के तीनो जिम्मेदार आलाधिकारी


प्रतिनिधि असलम खान
सोनौली महाराजगंज।

सोनौली नगर पंचायत के दूसरे कार्य काल मे आय और व्यय को लेकर नगर के सभी वार्डो के सभासदों ने समस्त योजनाओं से सम्बंधित जानकारी साझा करने की मांग पत्र सौंपा।

जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभी 14 वार्डों के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के नाम दूसरे कार्यकाल के 20 महीना पूरे होने पर आय व्यय का लेखा-जोखा मांगा हालांकि मांग चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक के मौजूदगी में 17 तारीख रखा गया था, लेकिन जब सभी सभासदों ने पूर्व तय समय और कार्यालय एकत्रित हाइवे तो देखा कि चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं बड़े बाबू कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए, इस दौरान वहां पर उपस्थित एक कर्मचारी को ज्ञापन सौपा गया।

सभासदों ने दी चेतावनी, नही हुआ मांग पूरा तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे

शुक्रवार की दोपहर नगर पंचायत के सभी सभासदो ने नगर पंचायत के दूसरे कार्यकाल के नगर पंचायत सोनौली नगर पंचायत सोनौली के पक्ष में निर्मल हुआ और कुल कितना धनराशि किन किन योजनाओं में खर्च किया गया है और जो पुराने कार्यकाल का घन नगर पंचायत सोनौली में मौजूद था, इस सभी का लिखित रूप से जानकारी मांगी है। सभासदों का कहना है कि अगर हम लोगो को जानकारी नही मिली तो सभासदगण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


आइये जाने क्या है पूरा मामला...

विकास कार्य के लिए शासन  से हर महीने नगर पंचायत सोनौली को लाखों रुपया भेजा जाता है लेकिन दूसरे कार्यकाल में 20 महीने बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत सोनौली के किसी भी वार्डों में कोई कार्य नहीं  किया गया और ना ही कोई लेखा-जोखा सभासदों को दिया गया हमेशा विवादों में रहे 7 साल से पांव जमा कर बैठे बड़े बाबू संजय कुमार श्रीवास्तव लीपा पोती व ठेकेदारी करके शासन के धन को दुरुपयोग कर रहे हैं  इस विषय को लेकर कई महीनो से खिंचा तानी सभासद अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी व लिपिक के बीच चल रहा था सभी सभासदों ने आज ज्ञापन के माध्यम से 20 महीने के कार्य विवरण को मांगा तो जिम्मेदार लोगों ने नगर पंचायत को छोड़कर भाग गये यह शिकायत जिला अधिकारी महोदय के संज्ञान में पहले से है बड़े बाबू का तबादला एक बार हो चुका है उसके बाद भी मिली भगत से चल काम चला रहे हैं अब देखने की बात यह है कि सोनौली नगर पंचायत के विकास को लेकर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

इस मौके पर राजमती देवी, भानमती देवी, रीना देवी, सागर धवल, कमरुद्दीन, मीना देवी, विनय यादव, राधेश्याम यादव, करम हुसैन, राजकुमार नायक, शबनम खातून, राबिया खातून, प्रदीप नायक, निजामुद्दीन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.