इनोवा कार ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंदा, मौत
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर हनुमान मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी सवार छात्रा मोनिका पुत्री जितेंद्र वर्मा उम्र करीब 17 वर्ष की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर निवासी जितेंद्र वर्मा की पुत्री मोनिका वर्मा स्कूटी से सुबह 7 बजे ट्यूशन करने मोहनापुर जारही थी, ग्रामीणों के अनुसार गांव के समीप हनुमान मंदिर के दूसरी तरफ स्कूटी सवार छात्रा खड़ी थी कि अचानक सोनौली के तरफ से तेज रफ्तार आरही इनोवा कार ने ठोकर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, ग्रामीणों ने आगे चौराहे पर इनोवा कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर बच्ची को पुरन्दरपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा चिकित्सकों ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल महराजगंज भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में छात्रा की मौत हो चुकी है आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment