सोनौली: नगर निकाय चुनाव में नेपाली मूल वाले वोट बैंक बदल सकते है रुख, दोहरी नागरिकता जांच का दावा हुआ फेल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों की माथे पर अब एक चिंतन ने नए रूप की लकीर बनानी शुरू कर दिया है, इस चिंता की लकीर है, दोहरी नागरिकता वाले, ग्रामपंचायती चुनाव हो या नगर निकाय चुनाव, दोनों स्थानीय चुनावो में दोहरी नागरिकता वालो की भूमिका प्रभावशाली वोट बैंक माना जाता है।
जानकारी देते चले कि, सीमावर्ती क्षेत्रों के निकायों एवं पंचायतों में दोहरी नागरिकता वालो की भरमार है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले आदर्श नगर पंचायत सोनौली मे सैकड़ों की संख्या में दोहरी नागरिकता वाले सूचिबद्ध है, यही वो लोग है जो निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
सूत्रों की माने तो यह लोग नेपाल से बिलोन करते है, यह लोग नेपाल में ही अपना आवास एवं कारोबार करते है, कुछ भारतीय सीमा में अपने मकान इत्यादि बना रखे है। इसमें से 40 प्रतिशत लोग नेपाली मूल के लोग है और यह 40 प्रतिशत लोग नेपाल में ही रहते है, इनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नही है।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि, इन 40 प्रतिशत दोहरी नागरिकता वालो पर अपनी पकड़ और जनसंपर्क करने के लिए नेपाल में ही जाना पड़ता है, बहुतायत संख्या में दोहरी नागरिकता वाले निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे रहे है।
जानकारों की माने तो इन दोहरी नागरिकता वालो से मूल भारतीय निवासियों को लगातार शोषण होता रहता है, राशनकार्ड, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तक ही सीमित नही रहे यह लोग, अब तक हजारो नेपाली लोग भारतीय सीमा क्षेत्रों में अपने नाम से जमीन और मकान भी कर लिया है। जानकारों की माने तो नेपाल में आर्थिक स्थिति खराब होने व वहां अपराधी घोषित होने पर यह लोग भारतीय सीमा में अपनी हनक बनाने लगते है।
इन्ही दोहरी नागरिकता वालो में पकड़ बनाने वाले वह प्रत्याशी बेहद मजबूत नजर आ रहे है जिनका नेपाल में भी वर्चस्व है, ऐसे में देखने वाली बात यह है कि, भैरहवा और नेपाल में रहने वाले वालो इन दोहरी नागरिकता पर अंकुश कब और कैसे लगती है।
Post a Comment