खेल और पर्यटन क्षेत्र एक दूसरे के पूरक हैं....संतोष पाण्डेय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खेल और पर्यटन क्षेत्र एक दूसरे के पूरक हैं....संतोष पाण्डेय



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/भैरहवा

रूपनदेही विधानसभा क्षेत्र संख्या 3(1) से नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा सदस्य संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा है कि खेल और पर्यटन क्षेत्र एक दूसरे के पूरक हैं।  भैरहवा में आयोजित आठवें लुंबिनी राष्ट्रीय महोत्सव-2022 (पर्यटन, कृषि एवं राष्ट्रीय औद्योगिक व्यापार मेला) के तहत शुक्रवार की शाम जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रदेश विधानसभा सदस्य पांडेय ने कहा कि अंतरास्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन के खेल से नेपाल की पहचान बनाई जा सकती है।

सिर्फ बोलने से नहीं, करने से होता है।  लुम्बिनी प्रांत के भौतिक अवसंरचना विकास के पूर्व मंत्री भी हैं, ने कहा कि वह खेल क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ समर्थन और प्रयास करेंगे। 

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा की पहली बैठक में भैरहवा के सिद्धार्थ स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की बात करेंगे।

सिद्धार्थ उद्योग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, रूपनदेही के अध्यक्ष भीष्म प्रसाद नूयोपाने ने कहा कि महोत्सव में कुश्ती और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संघ की कार्यसमिति के सदस्य एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट के समन्वयक हरि बहादुर थापा ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दो दिन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार  15 हजार, ट्रॉफी, मेडल सर्टिफिकेट, द्वितीय पुरस्कार रु.10 हजार तीसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमों को नकद और ट्राफी और पदक प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।  उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन से खेलने को कहा।

कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव विजय पांडेय ने किया इस मौके पर कृष्ण प्रसाद धिमिरे, डॉ शांत कुमार शर्मा, विष्णु शर्मा, सन्दीप अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.