Anandnagar: रोड नहीं तो वोट नहीं: आनंद नगर वार्ड नंबर 15 व 17के लोगों ने बैनर लगाकर रोड नहीं तो वोट नहीं का विरोध किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Anandnagar: रोड नहीं तो वोट नहीं: आनंद नगर वार्ड नंबर 15 व 17के लोगों ने बैनर लगाकर रोड नहीं तो वोट नहीं का विरोध किया



तहसील प्रभारी सुबास यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

आर्दश नगर पंचायत आनन्दनगर  में स्थित विष्णु मंन्दिर तिराहे से स्टेट बैक रोड होते हुए  कृष्णा टाकीज  तक जाने वाली  रोड विगत कई वर्षों से बेहद खराब है व जर्जर हो चुकी है,  राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है और पैदल  चलना भी मुस्किल हो गया  है। पांच साल का कार्यकाल नगर पंचायत आनन्दनगर का बीत गया, लेकिन किन कारणों से यह रोड नहीं बन पाया जो यक्ष प्रश्न बनकर लोगों को कुरेद रहा है। आज  इस रोड से होकर गुजरने वाले वार्ड नं० 15 व 17 के लोगों ने नगर पंचायत आनन्दनगर के मुख्य चौराहों पर बैनर लगा कर विरोध जताया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं उक्त वार्ड के निवासियों ने जगह जगह लगाये   बैनर पर स्लोगन लेखन किया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं, मतदान का वहिष्कार करेंगे का बैनर लगा कर हस्ताक्षर अभियान चला कर मण्डलायुक्त गोरखपुर व जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए विरोध जताया है। बैंक रोड के निवासी समाज सेवी रविन्द्र श्रीवास्तव सैयद, अरसद उर्फ नन्हे,मंजूर अहमद,उमा शंकर शर्मा,अफताभ अहमद, महताब लारी,अमिस कुमार सिंह, स्वामी नाथ गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, गुडडू मौर्य , दिलीप पाण्डेय, राजू पाण्डेय, अमरनाथ यादव, संजय सहानी, दिवाकर यादव, आदि ने बताया कि पिछ्ले पांच वर्षों से इस रोड पर कोई काम नहीं हुआ है, इस समय इस रोड की हालत जर्जर हो गयी है, इस पर चलना मुस्किल हो गया है दोनों वार्ड के निवासियों ने एक साथ एक स्वर में मतदान का बहिस्कार करने का फैसला लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.