पांच दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर प्रशिक्षण का समापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पांच दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर प्रशिक्षण का समापन



संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाड़ा:- बीआरसी भवन पिंडवाड़ा में ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण मेंटर टीचर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया ,इस प्रशिक्षण में 40 सहभागियों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जो आंगनवाड़ी विद्यालय में समन्वित हुई है ,उन आंगनवाड़ियों में मेंटर टीचर द्वारा अकादमी सहयोग देना ,आंगनवाड़ी केंद्र पर मेंटर टीचर व  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका व दायित्व की जानकारी दी गई।

साथ ही किस तरह से संबलन प्रदान किया जाना है इसके विशेष जानकारी दी गई सामाजिक संवेगात्मक कौशल विकास आंगनवाड़ी केंद्र पर शिक्षण सामग्री का निर्माण मासिक योजना का निर्माण करना उसको साझा करना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई एवं साथ ही आँगनवाड़ी एवं विद्यालय का समन्वय क्यों किया गया है और इसके महत्व और उद्देश्य क्या हैं,इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में  अंतिम दिन श्री दुर्गेश गर्ग एपीसी समसा सिरोही एवं कार्यक्रम अधिकारी इनामुल हक जी द्वारा निरीक्षण किया गया  एवं संभागियों को सीखे गए प्रशिक्षण को आँगन वाड़ी केंद्र पर किर्यान्विती के निर्देष दिये एवं समापन श्री अजय माथुर जी सीबीईईओ पिंडवाड़ा ,श्री सुरेश कुमार प्रजापत एसीबीओ के सान्निध्य में किया गया। 

शिविर  प्रभारी *मोहनलाल परमार संदर्भ व्यक्ति* पिंडवाड़ा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार ज्ञापित किया । आर पी राकेश पंचोली,आर पी गणपत लाल,कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश भाटी , तुषाल का सहयोग रहा । के.आर.पी. वसीम अकरम ,जितेंद्र सिंह , व आईसीडीएस सुपरवाइजर शबाना पठान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में  सी .एम.एफ टाटा ट्रस्ट से स्टेट एसआरजी राखी मिश्रा व ब्लॉक एंकर  योगिता चौहान द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास व आंगनवाड़ियों की गतिविधियों को समझाया गया। सी .एम.एफ पिछले पाँच वर्षों से आंगनवाड़ियों में प्रारम्भिक बाल्यास्था व स्वास्थ्य देखभाल पर बेहतर कार्य कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.